आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की social media kya hota hai in Hindi|आज इस एडवांस दुनिया में सोशल मीडिया का एक महत्वपूर्ण रोल है, क्यों की दुनिया में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी social media platform से जुड़ा है |
येसे में हर व्यक्ति को social media से सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिय | इस पुरे लेक में आपको social media से रिलेटेड हर टॉपिक के बारे में जानकारी जानने को मिलेगा |
इस आर्टिकल में हम Social Media Kya Hota Hai in Hindi के बारे में डिटेल्स से जानेगे |
आज के इस आधुनिक युग में हर कोई किसी न किसी Social Media से जुड़ा होगा और अपने विचारों को शेयर करते है |
Table of Contents
Social Media Kya Hota Hai in Hindi | What is Social Media in Hindi me | What is Social Media ?
आज की इस online दुनिया में social media एक एसा प्लेटफार्म है जहां लोग एक दुसरे से कनेक्ट होने या इनफार्मेशन को शेयर कर ने का एक वेहतरीन प्लेटफार्म है | इस प्रकार के प्लेटफार्म में लोग किसी भी की तरह के video या फ़ोटो और बहुत कुछ को शेयर करने का अच्छा माध्यम है |
समाज में Social Media के आने से बड़े-बड़े कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन बहुताय में हुआ है | अगर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करते है, तो आप अपने लोगों के बिच प्रोडक्ट को promote कर सकते है |
Social Media के आने से हम दुनिया के किसी भी हिस्से की जानकारी को पोस्ट या video के रूप में जानकारी को शेयर कर पाते है|
Read More- Make Money Online Without Investment
सोशल मीडिया की परिभाषा |Definition of Social Media in Hindi
सोशल मीडिया की परिभाषा यह है की अलग-अलग लोग आपस में जुड़ कर अपने-अपने विचार को शेयर करते है, जैसे की- कोई तस्बीर ,विडियो आदि | वही इसकी सर्विस यूज़ करने की कोई फीस नही देनी होती |
और सोशल media के माध्यम से लोग या कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सके है |
सोशल मीडिया का इतिहास विस्तार में | A Brief History of Social Media Kya Hota Hai in Hindi
आज दुनिया के हर कंपनी अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ रन करती है | लेकिन हम आगे चले इससे पहले क्या आप जानते है की दुनिया का सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में |
साल 1997 में Andrew Weinreich ने दुनिया के सामने सबसे पहेली सोशल मीडिया प्लेटफार्म की नीव रखी, जिसका नाम SixDegrees था | जोकि बाद में बंद हो गया |
इसके बाद social media में कई प्लेटफार्म का आगमन हुआ , सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए मार्किट में कई नए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म आ गए थे |
सोशल मीडिया दिवस कब सेलिब्रेट किया जाता है (Social Media Day)
हर साल 30 जून को दुनिया के हर हिसमे Social Media Day के रूप में मनाया जाता है| दुनिया में सबसे पहले सोशल मीडिया दिवस को 30 जून 2010 को मनाया गया था |
सोशल मीडिया दिवस को मानाने का प्रमुख उदेश यह था की दुनिया को सोशल media के बारे में सबको जानकारी हो |
सोशल मीडिया के प्रकार (Types of Social Media in Hindi)
जैसा की ऊपर के भाग में हमने जाना की सोशल मीडिया क्या होता है |
वेसे देखा जाये तो सोशल media को किस प्रकार के लोग इस्तेमाल कर रहे है ,इस विभाजन को देकते हुए सोशल मीडिया को हम आम तौर पर दो भागों में बाट सकते है-
- Internal Social Media
- External Social Media
आए अब इन दोनों केटेगरी को विस्तार से जाने
Internal Social Media Kya Hota Hai in Hindi
Internal Social Media उस प्रकार के केटेगरी है जिसमे लोग अपने इन्टरेस्ट बेस्ड सोशल मीडिया से जुडते है| जिसे की पढाई के लिए छात्रों का ग्रुप जिसे में सिर्फ छात्र ही ज्वाइन कर सकते है और कोई नही कर सकते | या तो इसमें किसी फोरम से जुडने के लिए स्पेशल ग्रुप बनाया जाता है | एक्साम्प्ले के लिए जैसे कोई विषेस niche से रूचि रखता है जैसे की content writer वो सिर्फ अपने ग्रुप से जुड़ेगा | इसके अलावा कोई और नही जुड़ पायेगा |
External Social Media
एसा कहना गलत नही होगा की External Social Media बिकुल Internal Social Media के विपरीत है | External Social Media एक तरह का पब्लिक कम्युनिटी से सम्ब्बंध रखता है , इस प्रकार के media में यूजर बडे सरलता से जुड़ सकते है, और अपने content को दुसरो के साथ शेयर कर सकते है |
शेयर किया गया content कुछ भी हो सकता है जैसे वह किसी प्रकार की तस्बीर या विडियो या कोई ग्राफ़िक्स भी हो सकता है |
आज एक इस आधुनिक युग में कंपनिया अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन के लिए इस प्रकार के सोशल media का उपयोग करते है , क्यों की इसमें कंपनी अपना प्रोडक्ट बहुत बड़ी सख्या में लोगों तक पंहुचा सकते है वो भी बिना अधिक रूपए कर्च किये |
External Social Media एक अच्छा माध्यम है एफिलिएट मार्केटिंग की लिए ,जायदा तर लोग इसी मेथड का इस्तेमाल करते है |
कुछ प्रमुख सोशल मीडिया के प्लेटफार्म (Social Media Platform)
सोशल मीडिया के अनेको प्लेटफार्म है, जिस पर लोग अपना अकाउंट बना कर उस कंपनी का सोशल media प्लेटफार्म को यूज़ कर पाते है |
दुनिया में कई सारे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म है, पर उनमे से कुछ प्रमुक प्लेटफार्म इस प्रकार है –
WhatsApp
Facebook
Instagram
Pinterest
Linkedin
और बहुत है …
सोशल मीडिया के आने से समाज में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते और तो और कुछ नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते है |
Positive Impact of Social Media Kya Hota Hai in Hindi| प्रमुख सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रभाव
- दुनिया के हर हिस्से में जानकारी को साझा करना
- लोग नई-नई स्किल सीकते है
- ऑनलाइन मार्केटिंग को बढ़ावा देना
- लोगों को रोजगार का अवसर मिलना
- नए-नए लोगों से जुड़ने में सहायता
- दूरियो को कम करने में मददगार होता है
सोशल मीडिया के समाज में आने से सकारात्मक प्रभाव देकने को मिलता है , उन मेसे हम कुछ प्रमुख परिणामो के बारे में विस्तार से जाने गे |
दुनिया के हर हिस्से में जानकारी को साझा करना
सोशल मीडिया के आ जाने से आप दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाली घटना की सारी जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से साझा कर सकते है | जैसे – फेसबुक , instagram,व्हात्सप्प, ट्विटर आदि ,के माध्यम से या फ़ोन कर के अपनी बात को अपने रिस्तेधारो तक पहुचाने में आसानी होता है |
लोग नई-नई स्किल सीकते है
अगर देखा जाये तो यह कहना गलत नही होगा की सोशल मीडिया एक learning प्लेटफार्म भी बन गया है | क्यों की इस प्लेटफार्म पर लोग अपने नॉलेज को दुसरो के साथ शेयर करते है , जिस से बहुत से लोग नई-नई स्किल को सिख पते है | youtube एक बेस्ट जगह है नई skills सिखने के लिए |
ऑनलाइन मार्केटिंग को बढ़ावा देना
आज की नई-नई कंपनी अपना ऑनलाइन ही मार्केटिंग करके अपने कांसुमेर तक अपना प्रोडक्ट सेल करके प्रॉफिट earn करती है | ये सब संभव हो पाया है सोशल मीडिया के बहुत प्रचलित होने के कारण |
इस तरह की मार्केटिंग को digital marketing कहते है , हर कंपनी इस नई मार्केटिंग के तरीको को अपना रही है , क्यकी इस से कंपनी अपना प्रोडक्ट कम पैसे में सही कस्टमर तक आसानी से पंहुचा रही है |
लोगों को रोजगार का अवसर मिलना
सोशल मीडिया के आने से कुछ लोग अपनी एक अलग पहचान बनाकर रातों-रात में एक स्टार बन जाते है | बहुत से लोग सोशल मीडिया के जरिये एक व्लोग ,यू टयूब और एफिलिएट मार्केटिंग करके एक अच्छा कमाई का जरिया बनाते है |
नए-नए लोगों से जुड़ने में सहायता
आप दुनिया के किसी भी व्यक्ति से सोशल मीडिया के जरिये, आप उनसे friendship कर सकते है | आज के बिजी लाइफस्टाइल में लोग अपने लिए जीवन साथी को भी social media के द्वारा चुनते है |
दूरियो को कम करने में मददगार होता है
समाज में सोशल मीडिया के आ जाने से लोगों में दुरिया कम होने लगी क्युकि , लोग अपने करीबियों से आसानी से जुड़ सकते है | चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो |
social media के माध्यम से अपने परिजनों से चैट या विडियो कॉल से बात कर सकते है | यह देखनो को पाया गया है की रिश्तों में दुरिया कम होयी है | सोशल मीडिया के आने से लोग आपस मे जुड़ रहे है |
अगर देखा जाये तो यह कहना गलत नही होगा की सोशल मीडिया एक learning प्लेटफार्म भी बन गया है | क्यों की इस प्लेटफार्म पर लोग अपने नॉलेज को दुसरो के साथ शेयर करते है , जिस से बहुत से लोग नई-नई स्किल को सिख पते है | youtube एक बेस्ट जगह है नई skills सिखने के लिए |
Disadvantage of Social Media Kya Hota Hai in Hindi |सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव
जैसा की हम जानते है की हर वस्तु के दो चहरे होते है ,उसी प्रकार से सोशल मीडिया के फायेदे और नुक्सान होते है |
जिन्हे हमे नजरअंदाज करने की गलती नही करनी चाहिय क्यों की उस से अपनी लाइफ स्टाइल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है | नीचे दी गई कुछ लिस्ट है जिसने हमने सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया है –
- काम पर पूरा फोकस नहीं कर पाना
- मानसिक बीमारियाँ का होना
- बच्चों और युवाओ को सोशल मीडिया की लत लगाना
- शाररिक बीमारियाँ होना
- असली रिश्तो में कडुवाहट का आना
- साइबर क्राइम का खतरा रहता है
- गलत ख़बरों का प्रचार-प्रसार होना
काम पर पूरा फोकस नहीं कर पाना
बच्चे हो या युआ हो सोशल मीडिया के आने से उनके कामों पर भी असर पड़ा है , क्यों की वे लोग अपना ज्यादा समय mobile फ़ोन पर ही व्यतीत कर देते है, जिसे उनका सारा फोकस लेवल विगड़ता जा रहा है | और अपने काम को अच्छे तरीके से और समय पर पूरा नही कर पाते है |
मानसिक बीमारियाँ का होना
सोशल मीडिया के आने से लोगों में डिप्रेशन जैसी बीमारी का खतरा बड गया है, क्यों की लोग सोशल मीडिया में इतना बिजी हो जाते की वह असलियत की दुनिया से कोई मतलब नहीं रखते है | आज के समय में लोग social media का बहुत जाएदा उपयोग कर ने से अपनों से दूर होते जा रहे है और डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे है |
बच्चों और युवाओ को सोशल मीडिया की लत लगाना
जब से समाज में सोशल मीडिया का आगमन हुआ है तब से बच्चे लगाकर फोन में ही अपना ज्यादा समय कर्च करते है , जिस से उनकी पढाई पर असर पड़ता है |
सोशल मीडिया की लत युवाओ को भी अपने जाल में फसा लेते है, वह चा कर भी social media की लत पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं और अपना कीमती समय सोशल मीडिया पर ही गवां देते है | जिसे वह अपने काम पर फोकस नही कर पाते है |
शाररिक बीमारियाँ होना
सोशल मीडिया के आने से कम उम्रः में बच्चों को ऐनक का सहारा लेना पड़ रहा है, क्यों की वह लोग अपना अधिक समय सोशल मीडिया पर कर्च कर देते जिसे वे खेलने-कूदने , व्यायाम करने जैसी शाररिक गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे पाते है | जिस से उनका शरीर विकसित नही हो पता और बहुत सी बीमारियों का घर बन जाता है |
असली रिश्तो में कडुवाहट का आना
सोशल मीडिया के आने से सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव असल के रिश्तो में कडुवाहट का बढ़ना है | जब से समाज में सोशल मीडिया आ या है लोग भले ही नये लोगों से connect हो जाते है और उनसे चैटिंग करना ,दिन भर फ़ोन पर बाते करना और सोशल मीडिया पर पूरा दिन बने रहना ,मगर अपने परिवार के सदस्य से बाते नही करना और उनके लिए समय नही दे पाना ये सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव है |
साइबर क्राइम का खतरा रहता है
जब से समाज में सोशल मीडिया आ या है तब से साइबर क्राइम का खतरा भी अधिक बड गया है , क्यों की कुछ चतुर लोग , कम जानकारी रखने वालो को बहला – फुसला कर उनकी बैंक की सारी डिटेल्स जैसे ATM पिन नंबर और पासवर्ड को ले लेते और फिर उनका अकाउंट से paise निकाल लेते है | इस तरह के साइबर क्राइम का खतरा बुजुर्ग लोगों को रहता है ,क्यों की वे लोग किसी भी भरोसा कर लेते है |
गलत ख़बरों का प्रचार-प्रसार होना
सोशल मीडिया के माध्यम से हम जानकारी को किसी भी के साथ शेयर कर सकते है, जिससे वह कम समय में ही पूरी दुनिया में फैल जाती है | कुछ लोग बिना पूरी जानकारी के किसी भी खबर को शेयर कर देते है, जिस से समाज में गलत ख़बरों का प्रचार-प्रसार हो जाता है
इस तरह की ख़बरों से समाज में तनाव की भावना बनी रहती है |
आखिर में हम यह कह सकते की social media का उपयोग बड़ी समजधारी से करना चाहिए और अपने आप को इन नकारात्मक प्रभाव से बचाना चाहिए |
Read More-7 Best Ways to Earn Money Online Without Investment
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम ने जाना की social media kya hota hai in Hindi सोशल मीडिया के प्रकार , सकारात्मक प्रभाव और नकारात्मक प्रभाव को भी विस्तार से जाना |
अंत में, हम सोचते है की सोशल मीडिया कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है, जिसमें संचार और कनेक्शन में वृद्धि, ब्रांड जागरूकता में वृद्धि, सामिल है |
और तो और सोशल मीडिया से वेबसाइट ट्रैफ़िक और प्रोडक्ट की बिक्री में वृद्धि, कम लागत वाली प्रभावी रणनीतियाँ, और ग्राहक से जुड़ना और प्रोडक्ट की सेल में वृद्धि शामिल है।
हालाँकि, हमने सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव को विस्तार से जाना है | जैसे सामाजिक तुलना और आत्म-सम्मान के मुद्दे, साइबरबुलिंग और ऑनलाइन उत्पीड़न, सोशल मीडिया की लत और अपनी कीमती समय की बर्बादी, और गोपनीयता और सुरक्षा की चिंताएँ शामिल है ।
अगर आप सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव से अपने तथा अपने परिवार को इसकी लत से बचाना चाते है तो इसका प्रयोग अधिक ना करे , अपने कीमती समय को waste ना करे | और घर के छोटे बच्चों को मोबाइल फ़ोन का अधिक उपयोग ना करने दे |
आखिर में यह उम्मीद करता हूँ की आप को social media Kya Hota hai in Hindi के इस पर पुरे आर्टिकल को Hindi में पढ़ कर आपको पसंद जरुर आया होगा तथा इसे अपने फ्रेंड सर्किल में जरुर शेयर करेगे |
सोशल मीडिया का क्या अर्थ होता है?
सोशल मीडिया का हिन्दी में अर्थ सामाजिक माध्यम होता है | यह एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये लोग आपस में एक-दुसरे से जुड़ कर जानकारी को शेयर करते है |
सोशल मीडिया के अंतर्गत क्या आता है?
सोशल मीडिया में आम तौयार पर वे सभी एप्लीकेशन और वेबसाइट आती है जिनके जरिये,किसी से भी अपनी जानकारी को शेयर कर सक्त्ये है |
सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं?
सोशल मीडिया दो प्रकार के होते है External Social Media और Internal Social Media |
दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म कौन सा था?
Six Degrees जो की दुनिया का सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म था , जिसे Andrew Weinreich ने 1997 में लांच किया था |
सोशल मीडिया दिवस कब मनाया जाता है?
30 June को पूरी दुनिया में सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है|
2 thoughts on “Social Media Kya Hota Hai in Hindi”