IAS Banne ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye jo Best Ho

आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम जानगे की एक IAS Banne ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye और इसके अलावा आईएस से जुड़े सवाल जैसे आईएस की age limit, qualification, ias का syllabus,और ias ki salary kitni hoti hai और भी बहुत सवाल होगे ,जिसके बारे में आगे जानेगे की IAS kaise Bane in Hindi और बहुत कुछ |
यदि आप IAS के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |

Table of Contents

IAS Officer Kaise Bane |How to Become an IAS Officer

आप के भी मन में यह सवाल आता होगा की IAS Officer Kaise Bane, इस के लिए हर साल भारत में आयोजित होनी वाली UPSC Civil Service की परीक्षा को पास करना होता है |
इस आईएस की परीक्षा में सामिल होने के लिए , आप को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
एक IAS Officer Bane ke Liye आप को एक उचित तैयारी के साथ और एक दृढ़ संकल्प के साथ आप IAS अधिकारी बनने में सहायता कर सकता है |

Full form of IAS/ IAS ka full form in hindi

IAS ka full form Indian Administrative Service होता है ,और येही हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में जाना जाता है |सिविल सेवा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के आधार पर उम्मीदवार को आईएएस अधिकारी के रूप में भर्ती करते हैं |

IAS Banne ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

आप के भी मन में यह सवाल आता होगा कि हमें आईएएस बनने के लिए कौन से सब्जेक्ट की आवश्यकता होगी|
भारत में आईएएस बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसे आप किसी भी सब्जेक्ट में पास किए हो जैसे आर्ट्स, कॉमर्स ,मैथ, साइंस या अन्य और आप IAS के लिए एलिजिबल हो जाएंगे तथा अगर आपके पास इंजीनियरिंग या डॉक्टर की डिग्री है तो भी आप इस के लिए एलिजिबल होंगे |

Video Credit:- Ayush Arena Youtube Channel

IAS Banne Ke Liye Subject

इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शनशास्त्र, कानून, मानवशास्त्र, पर्यावरणीय विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, सांख्यिकी, मनोविज्ञानऔर गणित |

IAS syllabus/ IAS Syllabus in Hindi

यहाँ हम जानेंगें की प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम में UPSC Syllabus in Hindi विस्तार से |भारत की यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के लिए हर कैंडिडेट को प्रीलिम्स और मेन्स का एग्ज़ैम क्वालीफाई करना होता है। इस एग्जाम के प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं वही मेन्स में ऑप्शन सहित नौ पेपर का एग्ज़ैम देना होता है। इन पेपर्स में कई सब्जेक्ट की स्टडी शामिल होती है और उम्मीदवार को सही स्ट्रैटजी और टेक्नीक के साथ तैयारी करना होता है साथ में हर विषय का सिलेबस जानना बहुत इम्पोर्टेन्ट है होता है।

यूपीएससी का सिलेबस देखने के लिए आप ऑफिशियली वेबसाइट पर जाकर पीडीईएफ् डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. सबसे पहले कैंडिडेट को यूपीएससी कि ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा- www.upsc.gov.in

2. अब आपको होम पेज पर UPSC Syllabus के लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. जैसे ही नई विंडो होपन होगी आप यूपीएससी के सिलेबस को देख सकते हैं।

4. अब आप भी सिलेबस को बीडीएफ की फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC IAS Eligibility Criteria

Educational QualificationGraduation Degree
Age Limit21 year to 32 year
Age RelaxationAs per the category
No. of AttemptsGEN-6 OBC/PwBD-9, SC/ST- unlimited
NationalityIndian citizen only
IAS Eligibility Criteria

IAS Officers Age Limit

GEN: आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होती है, जबकि आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है।

OBC: इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होती है।

SC/ST: इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तक तक होती है।

PwBD: इस श्रेणी के आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 42 वर्ष तक तक होती है।

IAS Qualification

आईएएस अधिकारी बनने के लिए निम्न लिखित योग्यताओं का होना जरूरी है-

उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है। शिक्षा: उम्मीदवार को किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समक्ष डिग्री का होना चाहिए। वही age limit की बात करें तो उम्मीदवार की आई यू 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होनी चाहिए।

यूपीएससी द्वारा आइज़ आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है।

IAS Officer ki Salary Kitni Hoti Hai| IAS Officer Salary

UPSC की परीक्षा को भारत में सबसे कठीन परीक्षा में से एक मन जाता है|इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद उमीद्वार इस सेवा में आते है |

IAS सबसे ऊचे पद में से एक होता है, वहीं आईएस के बाद IPS की दूसरी रैंक होती है |

यह दोनों आईएस और आईपीएस एक दुसरे के पूरक होते है , और एक अलग स्थान रखते है | IAS की ट्रेनिंग LBSNAA में वही IPS की ट्रेनिंग SVPNPA में दी जाती है |

IAS Officer ki Salary आईपीएस अधिकारी से ज्यादा होती है | सातवे पे कमीशन के अनुसार उनकी सैलरी 56100 रूपए से लेकर 2,50000 रूपए तक होती है, और इनमे अन्य सुबिधाये भी शामिल होती हैं |

IAS Salary Pay Commission7th Pay Commission
Starting Salary of IAS OfficerRs. 56100/-
IAS Salary During Training PeriodApprox. Rs. 33000- 35000/- (may vary)
Maximum Salary of IAS OfficerRs. 2,50000/-
IAS AllowancesDA, HRA, TA
IAS Salary

IAS Training Centre

भारत में आई एस की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ ऐड्मिनिस्ट्रेशन, मसूरी मैं दी जाती है। अगली लाइन

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को व्यावसायिक और नैतिक मूल्यों पर आधारित शासन व्यवस्था की क्षमता को विकास करना जिससे देश की सेवा में एक उच्च स्तरीय आधार अधिकारी के रूप में अपना सक्रिय रूप से योगदान दे सकें।

ट्रेनिंग का पाठ्यक्रम विशेष रूप से हर क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर से संबंधित ज्ञान के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जिससे जिसमे भारतीय संविधान इतिहास, आर्थिक विकास, राजनीति, विज्ञान, लोग प्रशासन, सार्वजनिक नीतियों आदि शामिल होते हैं। इसके अलावा ट्रेनिंग में उम्मीदवार को बूटकैंप, प्रोजेक्ट वर्क, ग्रुप डिस्कशन, साक्षरता ओर केस स्टडी आदि भी शामिल होते है|

Conclusion

IAS Banne ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye का चयन एक महत्वपूर्ण कदम होता है। किस विषय को चुनना है इसका निर्णय व्यक्तिगत रुचि, योग्यता और पाठ्यक्रम की गहन समझ से हासिल होता है | हालाँकि इस सवाल का कोई सटीक उत्तर नही है मगर IAS बनने के लिए कौन सा Subject Lena Chahiye  है, वह उम्मीदवारों पर निर्भर करता है , हमेसा उन Subject को चुने जिसमे उन्हें महारत हासिल हो | क्युकी उन विषयों को चुनने में सफलता मिलती है जिनके बारे में हम भावुक होते हैं और गहराई से अध्ययन कर सकते हो| आईएएस परीक्षा चुने गए विषयों की व्यापक समझ की मांग करती है,

IAS Officer बनना सिर्फ अपने विषयों में महारत हासिल करना नहीं है, बल्कि एक कौशल विकसित करना भी होता है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने विश्लेषणात्मक, संचार और नेतृत्व कौशल को निखारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि ये प्रभावी प्रशासन के लिए आवश्यक हैं। इसके अतिरिक्त, एक अनुशासित अध्ययन दिनचर्या बनाए रखना, समसामयिक मामलों पर ध्यान रखना और उत्तर लेखन का अभ्यास IAS KI Tayari के अभिन्न पहलू होते हैं।

आईएएस परीक्षा में सफलता समर्पण, रणनीतिक योजना और निरंतर आत्म-सुधार का संयोजन है। और सही विषय का चुनाव कर के, प्रभावी अध्ययन तकनीकों को अपनाकर और एक उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनने के चुनौतीपूर्ण रास्ते पर चल कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं |

IAS Kaise Bane Se sambandhit FAQs

1. क्या मैं 12वीं कक्षा के बाद आईएएस अधिकारी बन सकता हूँ?

नहीं, आप 12वीं के बाद परीक्षा नहीं दे सकते। क्योंकि यूपीएससी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम योग्यता यानी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।

2. मैं भारत में आईएएस कैसे बन सकता हूँ?

एक उम्मीदवार आईएएस बन सकता है, यदि उन्होंने हर साल यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

3. भारत में आईएएस अधिकारी का वेतन कितना है?

7वें वेतन आयोग के अनुसार एक आईएएस अधिकारी का प्रति माह वेतन 56100 रुपये से शुरू होता है, सेवा के हर साल के बाद इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।

4. क्या आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करना कठिन है?

जी हां, इसे देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। चूँकि सफलता दर बहुत कम है इसलिए कड़ी मेहनत और सही रणनीति की आवश्यकता है।

5. हर साल कितने आईएएस अधिकारी चुने जाते हैं?

यूपीएससी द्वारा हर साल चुने जाने वाले आईएएस अधिकारियों की संख्या 180 अधिकारी तय की जाती है।

6. सबसे युवा आईएस अधिकारी कौन है

अंसार शेख, भारत के सबसे युवा आईएएस अधिकारी। महज 21 साल की उम्र में 2016 की आईएएस परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 361 थी।

7. भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन है?

अन्ना राजम मल्होत्रा, भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी। उनका जन्म 17 जुलाई 1927 को हुआ था।

8. भारत के पहले आईएएस अधिकारी कौन हैं?

सत्येन्द्र नाथ टैगोर, पहले भारतीय थे जिन्होंने जून 1863 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की।

9.IAS अधिकारी को निलंबित करने की शक्ति किसके पास है?

केवल भारत के राष्ट्रपति ही उनके मामले की समीक्षा करने के बाद IAS अधिकारी को निलंबित या बर्खास्त कर सकते हैं।

10. IAS अधिकारियों का प्रशिक्षण कहाँ होता है?

IAS अधिकारियों का प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी, उत्तराखंड में होता है।

11. भारत में आईएएस का जनक किसे कहा जाता है?

Charles Cornwallis ने सबसे पहले भारत में सिविल सेवा की शुरुआत की।

12. IAS अधिकारी की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

 IAS अधिकारी को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रति महीने होती है |

13.  IAS Banne ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye?

IAS Banne ke Liye किसी विशिष्ट विषय की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन जिन्हे इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन,भूगोल, और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों का ज्ञान अंक लेने में सहायता होती है।

Leave a Comment