Freelancing Kya Hota Hai
आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की’ Freelancing kya hai Hindi mein? Freelancing एक ऐसा काम करने का तरीका है, जिसमे हमें अपने फ्री टाइम का उपयोग करके दूसरों के लिए काम करना होता है | इस काम के बदले हमारी कमाई होई है | अगर किसी व्यक्ति के पास सम्बंदित काम का स्किल है तो,वह freelancing से पैसे कमा सकते है |
इस लेख में, हम फ्रीलांसिंग के बारे में विस्तार से पढ़ेगे, इसके फायदे, नुकसान, कैसे शुरू करें, और इसमें सफल होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव के बारे में भी जानेगे |
Table of Contents
Definition of Freelancing in Hindi
फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड (contract – based) काम करने का तरीका जिसमे व्यक्ति एक निर्दिष्ट क्षेत्र में अपने आप को फ्रीलान्स काम करते है | एक फ्रीलांसर कभी किसी कंपनी या ऑफिस से बाधित नहीं होता है | एक फ्रीलांसर अपनी सेवा को अपने देश के साथ विदेशी क्लाइंट्स के लिए भी काम करते है | इस तरह से दुसरो के लिए काम करने को फ्रीलांसिंग कहते है | और जो फ्रीलांसिंग करते है उनको Freelancer कहते है |
Read More
Meaning of Freelancing Kya Hai Hindi Mein
सबसे पहले freelancing का हिंदी मीनिंग (Freelancing meaning in Hindi) स्वतंत्र’ होता है | फ्रीलांसिंग को हम एक एक्साम्प्ले की सहायता से समझने का प्रयास करते है |
जैसे- मान लीजिये की मैं अपनी वेबसाइट पर अच्छे कंटेंट को पब्लिश करता हूँ , मगर मुझे कंटेंट राइटिंग नहीं आती है |
तो मै इस समय ,ऐसे व्यक्ति को ढूंढेगा जो कंटेंट राइटिंग का काम कर सके | मगर मेरे पास इतना काम नहीं है की में एक फुल टाइम कंटेंट राइटर को हायर कर सकू और मेरा इतना बजट भी नही है |
मान लीजिये की आपको कंटेंट राइटिंग का काम अच्छे से आता है , और आप ने किसी फ्रीलांसिंग की वेबसाइट पर अपने को रजिस्टर किया है | और मैं ने सेम साइट पर जाकर किसी कंटेंट राइटर को सर्च करता हूँ , तो आपका प्रोफाइल मेरे सामने आता है |
तो मैं अपने साइट की लिए कंटेंट राइटिंग का काम आपको दे देता हूँ ,तो आप उस काम को तय समय में पूरा कर देते है जिसके बदले आपको पैसे मिल जाते है |
इस प्रकार के काम को ही हम freelancing कहते है , में उम्मीद करता हु की आपको मेरे इस उदाहरण से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि फ्रीलांसिंग क्या होता है।
फ्रीलांसिंग के फायदे Benefits of Freelancing
फ्रीलांसिंग के आने से अधिक से अधिक व्यक्ति अब फ्रीलांसिंग की ओर मुख कर रहे है। क्यों की फ्रीलांसिंग में कार्य की लचीलेपन और स्वतंत्रता मिलती है। आगे इस पोस्ट में हम फ्रीलांसिंग लाइफस्टाइल को अपनाने के साथ , इसके लाभों को भी जानेगे और साथ में यह भी जानेगे की फ्रीलांसिंग हमारे करियर और पर्सनल लाइफ को कैसे चेंज करता है।
- कार्य में लचीलापन और संतुलन
- अपनी आय में वृद्धि की संभावना बनती है
- अपने व्यावसायिक और कौशल विकास में वृद्धि
- फ्रीलांसिंग में स्वतंत्रता और स्वायत्तता
- फ्रीलांसिंग स्वतंत्रता और यात्रा के अवसर प्रदान करता है
- कार्य में लचीलापन और संतुलन (Flexibility and Balance in Work)-
फ्रीलांसिंग के सबसे मोहक पहलु की बात करे तो यह की एक बेहतर लाइफस्टाइल की आज़ादी देता है। जो लोग फ्रीलांसिंग करते है वो अपने स्वयं के काम के घंटे निर्धारित करने और अपनी स्किल और लाइफ स्टाइल के अनुसार प्रोजेक्ट्स को चुनने की स्वतंत्रता मिलती है।
इस लचीलेपन के कारण फ्रीलांसर अपना शौक और अपने प्रिय जनो के साथ समय बिता पाते है। क्यों की इनकी यह नौकरी बॉस फ्री होती है ,जिसके कारण यह पॉसिबल हो पाता है।
2. अपनी आय में वृद्धि की संभावना बनती है (Increased Earning Potential)-
जहाँ पारंपरिक नौकरी में वेतन की दरे हमेसा तय रहती है , वहीं फ्रीलांसिंग के फील्ड में काम करने वाले फ्रीलांसर के पास अपनी स्किल को अपग्रेड करके एक अच्छा इनकम कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त फ्रीलांसर एक प्रोजेट के साथ अन्य प्रोजेट्स लेनी आज़ादी होती है ,जिससे वह पारंपरिक नौकरी में मिलने वाले वेतन से अधिक कमा सकते है।
3. अपने व्यावसायिक और कौशल विकास में वृद्धि (Professional Growth and Skill Development)
जो लोग निरन्तर फ्रीलांसिंग करते है उनके कौशल में एक वृद्धि देखने को मिलता है। क्यों की फ्रीलांसिंग में वे अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम करने की स्वतंत्रता रहती है ,जिसके कारण इस एक्सपोजर से उन्हें विभिन्न उद्योगों, चुनौतियों और प्रौद्योगिकियों के बारे में पता चलता है और तो उनके नेटवर्क में भी विस्तार देखने को मिलता है। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में Professional बनने और अपनी स्किल में ग्रोथ देखने को मिलता है।
4. फ्रीलांसिंग में स्वतंत्रता और स्वायत्तता (Independence and Autonomy in Freelancing)-
फ्रीलांसिंग से प्रत्येक व्यक्तियों को उनके प्रोफेशनल लाइफ पर कंट्रोल रहता है और तो फ्रीलांसिंग करने वाले लोग अपने खुद के बॉस होते है , जिस कारण उन्हे स्वतंत्रता रहती की किस प्रोजेक्ट को करना है और किस क्लाइंट के साथ काम करे।
इस तरह की आजादी से फ्रीलांसर अपनी स्किल और नॉलेज से अपने करियर को विस्तार कर पाते है। एक फ्रीलांसर के पास यह आजादी होती की वह अपने मन मुताबिक जगह पर काम कर सकता है चाहे वह home office हो या तो coffee shop हो।
5. फ्रीलांसिंग स्वतंत्रता और यात्रा के अवसर प्रदान करता है ( Freelancing gives Freedom and Travel Opportunities)
फ्रीलांसिंग का सबसे बेस्ट benefit यह की आप फ्रीलांसिंग का काम, आप यात्रा के दौरान भी कर सकते बस आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
फ्रीलांसिंग से आप को नय-नय शहर , देश और संस्कृति का पता लगाने का अवसर मिलता है बिना अपने करियर का त्याग किए।
Freelancer Kaise Bane Hindi Me
सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग करनी है तो आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरुरी है और इस जुड़े कुछ सॉफ्टवेयर होने चाहिए |
अगर आपके पास लैपटॉप और कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने स्मार्ट फ़ोन से भी फ्रीलांसिंग कर सकते है ,लेकिन कुछ लिमिट काम को ही कर पाएंगे | क्योंकी सारे काम को स्मार्टफोन से करना पॉसिबल नहीं है और समय भी ज्यादा लगता है |
आगे हम उन सभी स्टेप्स को जानेगे की एक अच्छे FREELANCER KAISE BANE सकते है | तो सबसे पहले हमारे पास –
- एक अच्छा सा स्किल होना चाहिए
- Freelancing करने के लिए एक सही प्लेटफार्म का चुनाव
- अपना eye catching Portfolio बनाये
एक अच्छा सा स्किल होना चाहिए
सबसे पहले अगर आपको फ्रीलांसिंग करनी है तो , आप के पास कोई स्किल होना जरुरी है इसके बिना आप फ्रीलांसिंग नहीं कर सकते | अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है ,तो सबसे पहले आपको मार्किट के डिमांडिंग स्किल को सीखना होगा जिसके बाद आपको अपने स्किल के अकॉर्डिंग पैसे मिलते है |
आगे इस आर्टिकल में हम जानेगे फ्रीलांसिंग करने के लिए कुछ टॉप स्किल के बारे में जो मार्किट में बहुत
डिमांडिंग पर रहता है , और इन स्किल के अच्छे पैसे भी मिलते है | तो टॉप स्किल्स की लिस्ट इस प्रकार से है
- Content Writing
- Video Editing
- Website Design
- Website Design
- Graphic Design
- Social Media Market
- SEO (Search Engine Optimization)
- Software Developers
- Voice Over & Narration
- Logo & Brand Identity
- Content Writing
इन स्किल को सीखें और अच्छे पैसे कमाए |
Freelancing करने के लिए एक सही प्लेटफार्म का चुनाव
अगर आपके पास स्किल है या तो आपने अपने स्किल को अपग्रेड कर लिया है | लेकिन मन मैं यह सवाल आता है की अब फ्रीलांसिंग किस प्लेटफार्म से शुरू करे और फ्रीलांसिंग का काम कहाँ से मिलेगा |
आपको हम बताते चले की फ्रीलांसिंग का काम को पाना आसान है ,लेकिन यह जरूरी नहीं की वह स्किल आपको आती है | क्यों की हर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अनेको के काम मिल जाते है मगर इसमें से हमें अपने स्किल के अकॉर्डिंग ही काम को करना चाहिए |
या तो कोई कंपनी किसी फ्रीलांसर को हायर करे जिसमे आपकी स्किल उससे मैच करती हो , अगर हो तो आप उनसे सम्पर्क कर सकते है |
फ्रीलांसिंग का काम ढूंढने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है की आप ऑनलाइन सर्च करें , freelancing तब आप टॉप की साइट पर sign up करने के बाद जॉब को सर्च कर सकते है |क्योंकी इन वेबसाइट पर आपको लगभग हर स्किल से जुड़े काम मिल सकते है |
अगर अभी आप कंफ्यूज है की किस साइट पर जाये ,तो हम आपके के लिए टॉप की freelancing site की लिस्ट प्रोवाइड कर रहे है | इन पर आप जरूर से विजिट करे और अपने स्किल के मुताबिक काम को सर्च करे और काम को पूरा करने के बाद एक अच्छा सा पैसा कमा सकते है |
Best Freelancing Website
www.fiverr.com
www.truelancer.com
www.freelancer.in
www.upwork.com
www.guru.com
www.peopleperhour.com
www.simplyhired.co.in
अपना eye catching Portfolio बनाये
ऊपर के दोनों स्टेप्स में हमने जाना की फ्रीलांसिंग के लिए स्किल को सीखा और प्लेटफार्म को भी जाना |
अब मानो की आपने मार्किट में एक नई दुकान को खोला है लेकिन कस्टमर नहीं आ रहे है, क्यों की आपकी दुकान नई है | और लोग नई दुकान पर कम विस्वास करते है, मगर समय के साथ लोग आने लगते है।
इसी तरह फ्रीलांसिंग में जब कोई क्लाइंट आपको काम देगा तो उसे विश्वास दिलाने की लिए वह आपकी Portfolio को चेक करेगा, ताकि उस क्लाइंट को आप पर विस्वास हो जाये की आप उस काम अच्छे से कर पाएंगे या नहीं।
तो आप इन सभी प्रोब्लेम्स को दूर कर सकते है , एक अपनी वेबसाइट बनाकर या तो आप अपने काम को अपनी Portfolio में शामिल कर सकते है और अपने स्किल के मुताबिक कुछ काम को दिखा सकते है। जिससे क्लाइंट आप पर पूरा विस्वास कर सके और काम आपको ही दे। ऊपर के लेख में , मै उम्मीद करता हु की आप समझ गए होकि Portfolio क्यों जरुरी है।
मैं आपको बतादू की शुरुआत में हो सकता है की कुछ दिनों तक काम न मिले क्योंकि आप उस क्लाइंट के लिए नए होते है, और आपके पास कोई अनुभव नहीं होता है इसलिए क्लाइंट आप को काम देने से कतराएंगे। इसलिए अपने Portfolio को मजबूत और eye catching बनाये ,ताकि आपको काम मिल सके।
शुरुआत में काम पाने के लिए अपना रेट बहुत काम रखे और क्लाइंट से कह सकते है कि वह आपको अच्छी रेटिंग और रिव्यू दे जिसे आगे काम मिलने में आसानी होगी।
फ्रीलांसिंग में आमतौर पर विदेश से काम मिलता है , और वे काम के अच्छे पैसे देते है। तो उन विदेशी क्लाइंट से पेमेंट लेने के लिए आपके पास एक ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन होना जरूरी है ,क्यों की इसके बिना पेमेंट नहीं ले सकते।
ज्यादातर फ्रीलांसर अपनी विदेशी पेमेंट को PayPal Account ,Skrill Account आदि ऑप्शन का प्रयोग करते है।
Conclusion- Freelancing Kya Hai Hindi Mein
फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम करने का तरीका है जिसमें एक व्यक्ति अपने स्वयं के लिए काम करता है, बिना किसी संगठन के बंधनों और नियमों के। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो स्वतंत्रता के साथ काम करना चाहते हैं और इसमें कोई सीमा नहीं होती है, और यह विभिन्न क्षेत्रों में काम करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
फ्रीलांसिंग का एक मुख्य लाभ यह है कि यह व्यक्ति को स्वतंत्रता देता है अपने काम के समय, स्थान और भुगतान को चुनने के लिए। और स्किल और अनुभव के मुताबिक चार्ज कर सकते है |
आमतौर पर फ्रीलांसिंग का आदान-प्रदान इंटरनेट के माध्यम से होता है जिससे लोग अपने आप को पुरे विश्व के क्लाइंट के साथ काम करने की आजादी मिलती है |
फ्रीलांसिंग के क्षेत्रों में आप विभिन्न फील्ड हैं जैसे वेब डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कॉपीराइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, मार्केटिंग, लेखन, ट्रांस्लेशन, फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग आदि। व्यक्ति अपने स्किल के अनुसार अपनी पसंदीदा फील्ड में काम कर सकता है|
फ्रीलांसिंग अधिकांश लोगों के लिए अच्छी बात है जो नौकरी के लिए योग्य हैं, लेकिन संगठन के बंधनों को छोड़कर काम करना चाहते हैं।
आखिर में फ्रीलांसिंग एक आधुनिक, आवश्यक और उपयोगी काम करने का तरीका है। यह आपको स्वतंत्रता मौका देता है। इससे न केवल आपकी निजी जीवनशैली में विश्राम और लाभ होता है, बल्कि यह आपको नए और रोचक काम करने के अवसर प्रदान करता है। अगर आपके पास स्किल और अनुभव है तो फ्रीलांसिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प होसकता है।
FAQ on Freelancing kya hai in Hindi Mein
फ्रीलांसिंग क्या होती है?
फ्रीलांसिंग एक काम करने का तरीका है जिसमें व्यक्ति अपने स्वयं के लिए काम करता है, वह किसी संगठन के बंधनों और नियमों के लिए नहीं करता है और यह विभिन्न क्षेत्रों में काम करने की स्वतंत्रता प्रदान करती है।
फ्रीलांसर कौन हो सकता है?
कोई भी व्यक्ति फ्रीलांसर बन सकता है, जो अपनी स्किल और कौशल का उपयोग करके विभिन्न कामों को स्वतंत्र रूप से करना चाहता है।
फ्रीलांसिंग के लिए कौन-कौन से क्षेत्र हैं?
फ्रीलांसिंग के लिए विभिन्न क्षेत्र हैं जैसे कि वेब डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कॉपीराइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, मार्केटिंग, लेखन, ट्रांसलेशन, फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग आदि। व्यक्ति अपनी पसंद के स्किल में काम कर सकता है।
क्या फ्रीलांसर को अपनी कीमत स्वयं निर्धारित करनी होती है?
हाँ, फ्रीलांसर को अपने काम कीमत को निर्धारित करने का पूरा अधिकार होता है। वे अपनी स्किल, अनुभव, और बाजार की मांग के आधार पर अपनी सर्विस के लिए मूल्य तय कर सकते हैं।
क्या फ्रीलांसर को कोई नौकरी शारीरिक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है?
नहीं, फ्रीलांसिंग काम करने के लिए आपको किसी शारीरिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती है। क्लाइंट्स के साथ संबंध स्थापित करने के लिए आपके पास वेबसाइट, पोर्टफोलियो, और सैंपल कामका होना चाहिए |
क्या फ्रीलांसर को स्वतंत्रता होती है कि वे किस काम के लिए काम करें?
हाँ, फ्रीलांसर को स्वतंत्रता होती है कि वे अपनी पसंद के काम करें। वे अपने कौशल और दक्षता के आधार पर अपने रुचियों के क्षेत्र में काम कर सकते हैं और विभिन्न क्लाइंट्स की सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं।
क्या फ्रीलांसर को कोई नियमित वेतन मिलता है?
नहीं, फ्रीलांसर को नियमित वेतन नहीं मिलता है। वे अपने काम के लिए एक निर्धारित मूल्य तय करते हैं और अपने क्लाइंट्स से प्रोजेक्ट के अंत में पेमेंट प्राप्त करते हैं।
3 thoughts on “Freelancing Kya Hai Hindi Mein|Best तरीका freelancing से पैसे कैसे कमाए जाते है”