हेल्लो दोस्तों ,आज कल की इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग करने का माहौल बदलता जा रहा है। अब आप अपने घर बैठे विभिन्न आइटम को आसानी से खरीद सकते हैं, और साथ में जहां आपको विशेषता के साथ उनिक आइटम्स को चुनने का मौका मिलता है जो अन्य सामानों से अलग होते हैं।
इसी तरह की जगह को Etsy कहते है, जो पुरे दुनिया में क्राफ्ट मैनो के लिए एक नए समुदाय का निर्माण करती है | इस आर्टिकल में हम जानेगे की “Etsy Kya Hai in Hindi” और इस प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की विशेषताओं के बारे में और Etsy से पैसे कैसे कमाए जाते है |
दरअसल Etsy एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हम सब विंटेज आइटम की खरीदारी कर सकते हैं। Etsy के प्लेटफार्म पर से जो भी आइटम को हम खरीदते है वह बहुत ही अच्छी क्वालिटी के होते हैं। एक अच्छी क्वालिटी के कारण उन प्रोडक्ट्स की कीमत भी सामान्य प्रोडक्ट्स से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन यहाँ पर हेमे ब्रांडेड क्वालिटी के आइटम को देखने को मिलता है |
क्यों की यह एक वैश्विक संगठन है जो क्राफ्टस्मेनों, कलाकारों, और डिज़ाइनरों द्वारा बनाई गई वस्त्र, गहने, घरेलू सामग्री, और अन्य हस्तशिल्प आइटम को अन्य लोगों तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करता है। Etsy का उद्देश्य क्राफ्टस्मेनों को उनकी कला को मान्यता प्राप्त करने और उनकी व्यापारिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करना है।
Etsy के प्लेटफार्म पर हम शौपिंग करने के अलावा ,अपना खुद का प्रोडक्ट्स को भी सेल कर सकेत है|
तो चलिए इस पुरे आर्टिकल को पढ़ कर हम विस्तार से जाने की Etsy kya hai in Hindi में और Etsy platform का अकाउंट कैसे बनाया जाता है और Etsy से पैसे कैसे कमाए जाते है|
Table of Contents
Etsy kya hai in Hindi और Etsy से पैसे कैसे कमाए जाते है
Etsy एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां पर आप हर सिलेक्टेड कैटेगरी में अपने मन पसंद के आइटम की online बुकिंग कर सकते है | और उन सभी आइटम्स को घर पर ही हासिल कर सकते है | इसे online शौपिंग वेबसाइट कहना ग़लत नहीं होगा |
Etsy पर हम Accessories, Bracelets, Rings, Necklaces, Earrings, Body Jewelry, Bags & Purses आदि जैसे कैटेगरी और सबकैटिगरी से रिलेटेड आइटम्स को हम सर्च कर,उसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है | जब इसकी वेबसाइट को हमने ओपन किया था हमें यहाँ पर बहुत अच्छी क्वालिटी के आइटम्स देखने को मिला था |
Etsy एक अमेरिकन ई-कॉमर्स कंपनी है जो विंटेज आइटम , हैण्ड मेड और क्राफ्ट आइटम्स की बिक्री करने का काम करती है |
Etsy 18 जून , 2005 में अमेरिका देश के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन में इस marketplace की स्थापना की गई थी |
हाल में Esty का हेड क्वार्टर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मौजूद है। पिछले साल के रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में करीब 2790 वोर्केर्स काम कर रहे है | इस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट Etsy.com है, जिस को आप विजिट करके कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |
आप इस के प्लेटफार्म पर अपना खुद का अकाउंट बनाका, अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करके एक अच्छा पैसा कमा सकते है |
Etsy का उद्देश्य क्राफ्टस्मेनों को, उनकी कला को मान्यता प्राप्त करने और उनकी व्यापारिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करना है| यह एक स्वतंत्र business का प्लेटफार्म है , जहां पर क्राफ्टस्मेन अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं और अपने आइटम की बिक्री कर सकते है |
Etsy क्या है और कैसे काम करता है (Etsy Kya Hota Hai in Hindi and How Etsy Works )
Etsy का प्लेटफार्म कस्टमर और सेलर दोनों के लिए ही स्ट्रेट फॉरवर्ड का प्लेटफार्म है। इस के प्लेटफार्म को यूज़ करने की किये , आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है |
इसके बाद अपने अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड को सेट करके इस लॉग इन कर सकते है | इसके सेल वाले सेक्शन में जाने के बाद , अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर को ओपन कर सकते है |
स्टोर खोलने के बाद अपने स्टोर में आपको प्रोफाइल पिक्चर, इन्वेंटरी और प्रोडक्ट कैटलॉग को ऐड कर देना है | इसके बाद हर आइटम की कीमत और अन्य महत्वपूर्ण बातों को भी शामिल कर देना होता है |
जब कभी किसी कस्टमर के द्वारा एसे किसी प्रोडक्ट का आर्डर आता है जो आपके ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद रहता है तो आपको उस आइटम को पैक करके कस्टमर के एड्रेस पर रिलेटेड डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से सेंड कर देना होता है। जब आइटम कस्टमर तक सफलतापूर्वक डिलीवरी होने के बाद आइटम का पैसा आपको निर्धारित दिनों में etsy के प्लेटफार्म के माध्यम से सीदे आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है |
ईटीसी का उपयोग कैसे करें? ( How do we use Etsy)
ईटीसी का उपयोग करना बहुत ही सरल है। इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
- खाता बनाएं
- दुकान खोलें
- आइटम जोड़ें
- भुगतान के विकल्प सेट करें
- अपनी दुकान को प्रमोट करें
खाता बनाएं: सबसे पहले etsy (ईटीसी) की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाये।, इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाये के लिए आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड की इनफार्कमेशन का पता होना चाहिए |
दुकान खोलें: अपने खाते में लॉग इन करने के बाद “दुकान खोलें” आप्शन पर क्लिक करे | यहाँ पर आपको अपनी दुकान का नाम और इसके बारे में डिस्क्रिप्शन क स्थान पर देना होता है |
आइटम जोड़ें: दुकान खोलने का बाद, अपने प्रोडक्ट्स की सख्या को अधिक करने के लिए “आइटम जोड़ें” आप्शन पर क्लिक करे | इस के बाद आपको अपने आइटम की फ़ोटो, कीमत, विवरण और शिपिंग की जानकारी प्रदान करने की जरूरत होती है |
भुगतान के विकल्प सेट करें: अब आपको अपनी दुकान के लिए पेमेंट के आप्शन को सेट करने की आवश्यकता होगी, जिसमे आप अपनी पसंदीदापेमेंट के तरीके को चुन सकते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या पेपैल आदि |
अपनी दुकान को प्रमोट करें: ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स पुरे करने के बाद ,अब अपनी दुकान को प्रमोट कर ने की आवश्यकता होगी| Etsy पर अपनी दुकान को प्रमोट करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं । सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर अपने आइटम को शेयर करें, ब्लॉग या वेबसाइट पर गेस्ट पोस्टिंग करें, और ईटीसी के अन्य सदस्यों के साथ नेटवर्किंग कर के आसानी से प्रमोट किया जा सकता है |
Etsy ऐप डाउनलोड कैसे करें (How to Download Etsy Application)
Etsy एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी उपलब्ध है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर गूगल प्ले स्टोर पर etsy का एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद इस यूज़ कर सकते है |
उसी प्रकार से एप्पल स्मार्ट फ़ोन यूजर एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से etsy का एप्लीकेशन डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद आसानी से यूज़ कर सकते है |
ईटीएसवाई प्लेटफॉर्म पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Etsy Account)
Etsy पर अपना अकाउंट बनाने के लिए हमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है-
- सबसे पहले हमें etsy की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को विजिट करना होता है , इसके के बाद हमें वहाँ पर क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा ,जिस को क्लिक काना होगा |
- दूसरे नय पेज पर अब आपको अपना नाम, एड्रेस और कॉंन्टेक्ट इनफार्मेशन को निश्चित जगह पर सारी जानकारी को दर्ज कर देना है | इसी के साथ अपना यूजर नाम और पासवर्ड को भी बना लेना चाहिए |
- Etsy के प्लेटफार्म के तरफ से अब आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक मिलेगा ,जिस को क्लिक करके अपना अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है |
- पहले से बनाये गए यूजर नाम और पासवर्ड के जरिये etsy के प्लेटफार्म में लॉगिन हो जाना है |
- लॉगिन होने के बाद , अब आपको अपने अबाउट वाले सेक्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल की सारी इनफार्मेशन को कम्पलीट कर लेना है |
- अब इसके बाद जो आपको सेल का ऑप्शन मिला है , उसका इस्तेमाल करते हुए अब आप अपने आइटम को etsy के प्लेटफार्म से बिक्री करना चालू कर सकते है |
Etsy पर क्या बेच सकते हैं (What to Sell on Etsy)
वैसे देखा जाये तो Etsy Kya Hai in Hindi एक एसा प्लेटफार्म पर हम विभिन प्रकार की कैटेगोरी से रिलेटेड आइटम की बिक्री कर सकते है | etsy पर सामान्य तौर पर हैंड मेड आइटम , विंटेज आइटम. और क्राफ्ट आइटम की बिक्री जाएदा की जाती हैं |
इस वेबसाइट पर लगभग 90 परसेंट आइटम हैंड मेड category से सम्बंधित रखते है ,नीचे कुछ सम्बंधित कैटेगोरी के आइटम की लिस्ट है , जिसे आप इस प्लेटफार्म पर बिक्री कर सकते है |
- Bracelets
- Rings
- Earrings
- Necklaces
- Body Jewellery
- Necklaces
- Accessories
Etsy पर मिल लेने वाले आइटम की विशेषताएं:
Etsy एक उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स की मार्किट प्लेस हैं, जहाँ पर आपको विभिन्न आइटम्स को चुनने का अवसर मिलता है | नीचे कुछ etsy की वेबसाइट पर मिलने वाले आइटम्स की निम्नलिखित विशेषताएं हैं|
आभूषण और गहने: etsy पर आपको आभूषण और गहने मिलेंगे| जो अलग-अलग प्रकार के हाथों के बने गहने ,मोती आभूषण, सोने-चांदी के ज्वेलरी, और अन्य रत्न आभूषणों केऑप्शन मिल ते है|
यहाँ पर मिलने वाले सभी प्रोडक्ट्स को क्राफ्ट्समेन की कला और रचनात्मक सोच का संग्रह मिलता है।
गृह सजावटी वस्त्र और गृहस्थी उत्पाद: अपने घर को सुन्दर बनाने के लिए विशेष गृह सजावटी वस्त्र और गृहस्थी उत्पादो को चुन सकते हैं, यहाँ आपको क्राफ्ट्समेन के हाथों से बनाय रंगीन तकिये, कमरबंद, कपड़ों से सजी बेडशीट, कवर, और बाथरूम उपकरण आदि मिलेंगे। यहां पर मिलने वाले प्रोडक्ट की क्वालिटी अधिक होती है, जो आपके घर की सुंदरता को निखार देता है |
कला और पेंटिंग: यदि आप कला और पेंटिंग के प्रेमी है तो, आपको etsy पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी,और कला का संग्रह मिलता है | यहां पर आपको रंगबिरंगी चित्र, कार्टून की फोटो , लघु पुस्तकों का संग्रह प्रापत होता है |
हैंडमेड बाथ और ब्यूटी प्रोडक्ट: ईटीसी पर आपको हैंडमेड बाथ और ब्यूटी प्रोडक्ट का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा है | यहाँ पर आपको शुद्ध और प्राकृतिक सामग्री से बने साबुन, शैम्पू, लोशन, और तेल देखने को मिलता है |
इन प्रोडक्ट्स की कुछ विशेषता होती है, जैसे यह हमारी त्वचा और बालों के लिए हेअल्थी और नैचुरली केयर प्रदान करता हैं |
ग्रीनरी और सस्ती सजीव उत्पाद: जब भी बात आती है सस्ती सजीव आइटम की, तो ईटीसी आपके लिए एक आदर्श मार्किट प्लेस है। क्योकी यहाँ पर आपको वनस्पति के आधार पर बने प्रोडक्ट्स, पौधे, पेड़-पौधों के साथ जुड़े प्रोडक्ट, और एक उच्च मानक संरक्षण मानदंड वाले नेचुरल प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं।
यहां दिए गए उत्पादों में संरक्षण और पर्यावरणीय जीवनशैली का महत्व निहित रहता है, जो हमारी पृथ्वी की सेफ्टी के लिए महत्वपूर्ण है।
विशेष अवसरों के लिए उत्पाद: Etsy पर आपको विशेष अवसरों के लिए भी आइटम्स मिलेंगे | जो आप विवाह, जन्मदिन,औरअन्य उत्सवों के लिए विशेष हैंडमेड आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
यह प्रोडक्ट क्राफ्ट्समेन की रचनात्मक सोच से बने होने के कारण, काफी आकर्षित होते है, जो आपके विशेष अवसरों को यादगार बनाने में सहायता प्रधान करता हैं |
Conclusion
आज के इस आधुनिक दुनिया में ई-कॉमर्स का महत्व तेजी से बढ़ता जा रहा है| लोग ऑनलाइन मार्केटप्लेस की ओर बढ़ रहे हैं।Etsy भी एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो खास और विंटेज आइटम को उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराता है।
Etsy Kya Hai in Hindi भी एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो एक आपूर्ति और मांग की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है|
इस प्लेटफार्म के जरिये उपयोगकर्ताओं को विशेष और रचनात्मक प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने का माध्यम देता है।
यहाँ पर कलाकारों, रचनाकारों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं के बीच एक संबंध बनाया जाता है, जो उचित कीमत और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट को प्रदान करने का लक्ष्य रखते है।
Etsy Kya Hai in Hindi एक ऐसा स्थान है जहां आप खुद के बनाए हुए प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं| इस मार्किट प्लेस पर आपको आपकी पसंद के वस्त्र, आभूषण, घरेलू उत्पाद, कला और और भी बहुत कुछ खरीदने का मौका मिलता है।
ईटीसी के माध्यम से आप अपनी रुचियों और आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न उत्पादों को चुन सकते हैं और उन्हें खरीद सकते हैं। यह आपको आपकी संगठनात्मक क्षमताओं को दिखा कर आपके कला, क्राफ्ट्समैनशिप और शैली को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
तो आज हम ने इस आर्टिकल में पढ़ा की Etsy kya hai Hindi Me और इससे paise kaise kamaye जाते है | अगर यह आर्टिकल पढ़ कर आपको अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |
हम से जुड़े –
Telegram | click here |
Etsy कहां की कंपनी है?
Etsy एक अमेरिकन कंपनी है
क्या हम Etsy से पैसा कमा सकते हैं?
जी हां, आप Etsy की वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस की वेबसाइट पर जाकर के अपना सप्लायर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप अपने आइटम की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।
Etsy की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Etsy की ऑफिशियल वेबसाइट Etsy.com है।
ईटीसी क्या है?
ईटीसी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो कलाकारों, रचनाकारों, और उद्यमियों को अपने हाथ से बनाए गए उत्पादों की खरीदारी और बेचने का माध्यम प्रदान करता है।
क्या मैं ईटीसी पर अपने उत्पाद बेच सकता हूँ?
हां, आप ईटीसी पर अपने उत्पादों को बेच सकते हैं। आपको एक वेंडर खाता बनाने की आवश्यकता होगी और फिर आप अपने उत्पादों को लिस्ट कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। ईटीसी प्लेटफॉर्म आपको विभिन्न सुविधाओं और विपणन उपायों का समर्थन करेगा ताकि आपका व्यापार सफल हो सके|
क्या ईटीसी में सुरक्षित खरीदारी होती है?
जी हां, ईटीसी में सुरक्षित खरीदारी होती है। यहां परिश्रमित कलाकारों और विक्रेताओं की जांच और मान्यता की जाती है ताकि उपयोगकर्ताओं को केवल उच्च गुणवत्ता के उत्पाद मिलें। आप विक्रेता की प्रोफ़ाइल, उत्पाद समीक्षा और रेटिंग को देखकर उपयोगकर्ता समीक्षाएं और सम्पर्क विवरणों की जांच कर सकते हैं ताकि आप खरीदारी करने से पहले संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, ईटीसी भुगतान गेटवे के माध्यम से सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड भुगतान प्रक्रिया प्रदान करता है ताकि आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी सुरक्षित रहे।
क्या ईटीसी में विभिन्न भाषाओं में समर्थन है?
हां, ईटीसी विभिन्न भाषाओं में समर्थन प्रदान करता है, जिसमें हिंदी भाषा भी शामिल है। आप अपनी पसंद के अनुवाद के माध्यम से साइट का भाषा परिवर्तित कर सकते हैं और आराम से समझ सकते हैं कि क्या है ईटीसी और कैसे इस्तेमाल करें।
अन्य पढ़ें –