Best Job 2024-Swiggy Delivery Partner Kaise Bane in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज में आपके लिए एक बेस्ट पार्ट टाइम जॉब आईडिया लेकर आया हू (Swiggy Delivery Partner),जिसमे आप एक अच्छी कमाई कर सकते है |यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी ढूंढ रहे हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढे ताकि आप जान सके की Swiggy Delivery Partner Kaise Bane in Hindi इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप by स्टेप जान पायेगे और एक हैण्ड सम मनी बना पायेगे |इस तरह की नौकरी पाने के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होता है बस, आप एक Swiggy Delivery Partner बन जायेगे|पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Swiggy kya hai?

अब आप के मन में यह सवाल आता होगा की Swiggy kya hai-चलिए सबसे पहले येही जानते है|यह एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म है जिसमे लोग इन्टरनेट के सहायता से अपने पसंद का फ़ूड का आर्डर करते है , फिर Swiggy के Delivery बॉय आर्डर को डिलीवर कर देते है |

READ MORE- Freelancing Kya Hota Hai

Swiggy काम कैसे करता है?

Swiggy का अपना एक मोबाइल एप्लीकेशन होता है जहां लोग अपने पास के रेस्टुरेंट से खाना मग्वाते है और इस आप अपने घर या ऑफिस में भी डिलीवर करवा सकते है |इस एप्लीकेशन के जरीय आप अपने घर बैठे अपनी पसंदीदा खाने का मज़ा ले सकते है वह भी बिना किसी हस्सल के।

Swiggy को युस करने के लिय आपको सबसे पहले उनके एप्लीकेशन पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा, फिर आप अपने मन पसंद के भोजन का ऑर्डर प्लेस कर सकते है | यह एक सेफ और सुविधाजनक तरीका है, जिसमे आपको बिना घर के बाहर जाय खाना मगवा सकते है |

Swiggy Delivery Partner Kaise Bane in Hindi| Swiggy डिलीवरी पार्टनर कैसे बने

अभी आप बेरोजगार है और नौकरी की तलास में है और आपके पास कोई विशेष स्किल नही है और कम पढ़े -लिखे है तो आप सही जगह पर आ चुके है| आज हम आपके लिए एक विषेस part time job का विकल्प लेकर है जिसमे आप जानेगे की Swiggy Delivery Partner Kaise Bane इस job में आपको गाढ़ी चलाने आना चाहिए और एंड्राइड मोबाइल को चला सके बस इतना ही|इस तरह की job में आप हजारो कमा सकते हैं | 

आप इन फोल्लोविंग स्टेप को फॉलो कर के Swiggy के Delivery Partner बन सकते है |

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से प्ले स्टोर से Swiggy Partner App को डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद आप जिस लैंग्वेज में सूटेबल हो उसे चुने  और कन्फर्म कर आगे बढे |
  • रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दाल कर, अपने मोबाइल पर ओटिपी को प्राप्त करे |
  • नेक्स्ट सेटप में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम,सिटी और टाइप ऑफ़ व्हीकल आदि को डाले |
  • अब अपने रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स अपलोड करे जिसमे आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड,और ड्राइविंग लाइसेंस |
  • अब अगले स्टेप में अपना बैंक अकाउंट डिटेल को फिल करे |
  • आखिर में अपनी फोटो को अपलोड करे |
  • swiggy का डिलीवरी अकाउंट बनने के बाद इसकी ट्रेनिंग विडियो को देखे |
  • ऊपर की सारी प्रक्रिया फिल हो जाने और swiggy की तरफ से वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपके घर swiggy का यूनिफोर्म और बैग को प्राप्त कर पायेगे |तब जाकर आप पूर्ण सूप से Swiggy के Delivery Partner बन पायेगे |
  • इस पहले आप ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करे आपको इन सभी अनिवार्य योग्यताएं को जाचं लेना चाहिए |

Swiggy Delivery Partner बनने के लिए अनिवार्य योग्यताएं क्या है?

अब आप मन बना चुके है बस  Swiggy Delivery Partner ही बना है तो,आपको नीचे कुछ निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होगी-

  • Age Limit (आयु सीमा)-Swiggy Delivery Partner बने से पहले आपकी उम्र कम से कम 18 की होनी चाहिए |
  • Driving Lisence(ड्राइविंग लाइसेंस)- अगर 18 साल से ऊपर के है तो आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस जरुर होगा |
  • Vehicle Document (मोटरसाइकिल डॉक्यूमेंटेशन)- अपनी मोटर साइकिल की सारे डॉक्यूमेंट जैसे RC, बिमा, प्रदुषण का सर्टिफिकेट होना अनिवार है |
  • Domicile Certificate (पते का प्रमाण पत्र)- आप कहां से है इस प्रूफ करने के लिए आपको अपना निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • Bank Account (बैंक अकाउंट)- आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स और पैन कार्ड को भी प्रदान करना होता है |
  • Educational Certificate (शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र)- आपको अपनी हाईएस्ट क्वालिफिकेशन के डॉक्यूमेंट को प्रस्तुत करना होता है (कम से कम हाई स्कूल पास हो)|
  • Photo(फोटो)- आपको अपनी बिलकुल लेटेस्ट फोटो को भी प्रेजेंट करना होगा, Swiggy Delivery Partner बनते समय |

Swiggy Delivery Partner jOB के रूप में काम करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

Swiggy के Delivery Partner बनने से पहले आपको यहाँ आपको कुछ निवेश करना होगा जैसे-

  • Joining Fee (शामिल हेतु शुल्क) जब इस job के लिए सबमिट करते है तो कोई जोइनिंग फीस देनी की आवश्यकता नही होती, बस डिलीवरी पार्टनर किट का मूलय देना होता है |
  • Vehicle (वाहन) इस job में आपको अपनी वाहन की आवश्यकता होती है, कंपनी प्रोवाइड नही कराती |
  • Smart Phone (स्मार्टफोन) ऑनलाइन डिलीवरी आर्डर की डिटेल्स आपके फ़ोन में आएगी, तो इसलिये मोबाइल की RAM 4 GB तक हो|
  • Mobile Data (मोबाइल डाटा) वोर्किंग के समय आपको अपनी मोबाइल का इन्टरनेट डाटा हमेसा ऑन रखना होगा ताकि swiggy delivery की अपडेट आपतक पहुच सके | इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर में इन्टरनेट का रिचार्ज होना चाहिए |
  • Petrol and Maintaince(पेट्रोल और रखरखाव) अगर आप डिलीवरी के लिए मोटर गाढ़ी का उपयोग करते है, तो गाढ़ी की maintaince और पेट्रोल का कर्चा अपने स्वयं देखना होता है |

Swiggy Delivery Partner शिप 3 पार्ट की शिफ्ट्स होती हैं।

Swiggy Delivery Partner ऑनलाइन का फॉर्म भरते समय आप अपनी योग्यता और समय के अनुसार इन तीनों शिफ्ट में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है |ये तीनों शिफ्ट कुछ इस प्रकार है –

  • Shift 1 – शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक |
  • Shift 2- रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक |
  • Shift 3- सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक|

Swiggy Delivery Partner Bannay ke Faydey

जब आप swiggy के डिलीवरी पार्टनर बन जाते है तो आप इससे फुल time या पार्ट टाइम अपने हिसाब से काम कर सकते है |इसके अलावा और भी बेनिफिट होते है जैसे –

  • हफ्ते (यानि weeks) के हिसाब से अपने काम का पेमेंट मिल जाता है |
  • इस काम को करने के लिए अपना कोई पैसा नही लगता, बिना निवेश के काम कर सकते है |
  • अपने टाइम के according काम को कर सकते है |
  • अगर आप महिला है तो आपको पीरियड और मेटरनिटी की छुट्टी भी मिलती है |
  • इसमें आप समय के साथ अपनी इनकम भी बढ़ती है और बोनस,इंसेंटिव और टिप भी मिलता है |
  • इसमें आपको 10 से 12 लाख तक का insurance मिलता है |
  • अपना पहला successful आर्डर करने पर आपको टी शर्ट फ्री में मिलता है |
  • आर्डर लेने के लिए कहीं जाने के जरूरत नही होती, मोबाइल से बने swiggy डिलीवरी अप्प्स से पा सकते है |
  • अगर आप के पास अपनी खुद की गाड़ी नही है तो,किराये पर लेकर काम कर सकते है | 

अगर आप का ड्राइविंग लाइसेंस नही बना है तो आप साइकिल का भी यूज़ कर सकते है| नही तो आप किराये पर गाड़ी लेकर काम कर सकते है , लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना ज़रूरी है|

Additional benefits of Swiggy’s delivery partners

  • 24 x 7 सपोर्ट – किसी भी आपात स्थिति के लिए आपातकालीन सहायता पाए |
  • डिलीवरी के दौरान आपके सामने आने वाली किसी भी समस्या के लिए लाइव ऑर्डर सपोर्ट |
  • आपके अन्य सभी प्रश्नों और समस्याओं के लिय समाधान|
  • इन्सुरेंस – दुर्घटना और चिकित्सा बीमा|
  • सिंपल और हसले फ्री ऐप अनुभव|
  • अपनी कमाई पर नज़र रखें और हर हफ़्ते भुगतान पाएं|

Swiggy delivery partner ki Salary kitna hota hai?

आप के मन में यह सवाल आता होगा की Swiggy delivery partner बन कर कमाई कितनी होगी |ये आपके सिटी और डिलीवरी किये हुए आर्डर पर देपेंद करता है |अगर डिलीवरी के लिए बाएक का यूज़ करने पर  आपको 10 से 12 रुपए पर किलोमीटर के हिसाब से मिलते है|बारिश या त्योहारों के समय पर ज़्यादा पैसे मिलते है|इसके अनुसार आप एक महीने में 20 हजार से 35 हजार तक की Swiggy delivery partner ki Salary होती है |

इसके अलावा आपको बोनस, इंसेंटिव और कस्टमर की तरफ से टिप भी मिल जाता है |

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने यह जाना की आप Swiggy Delivery Partner कैसे बने | अगर आप के पास कोई स्किल नही है और आप हाई स्कूल पास है तो इस जॉब को बिना निवेश किये एक अच्छी इनकम बना सकते है |इस job से रिलेटेड सारी डिटेल्स Swiggy Delivery Partner Kaise Bane in Hindi में पूरी तरह से एक सिंपल हिंदी भाषा में दिया है | जिसे आप पढ़ कर Swiggy Delivery Partner बनने का प्रोसेस जान पायेगे |

FAQ – Swiggy Delivery Partner kaise Bane

  1.  Swiggy Delivery Partner बने के लिए क्या करे?

    swiggy में डिलीवरी पार्टनर की job करने के लिए आपको ride.swiggy.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  2. स्विगी डिलीवरी बॉय महिना में कितना पैसा कमाते है?

    एक स्विगी डिलीवरी बॉय एक महीने में लगबग 15000 से लेकर 30000 तक मामा सकते है |

  3. Swiggy Delivery Boy Salary Per Day के हिसाब से कितना पाते है?

    आप जितना आर्डर डिलीवर करेगे उतना ही कमाई होगी, एक स्विगी डिलीवरी बॉय लगबग हर दिन 400 से 1000 रूपए तक कमा पाते है |

  4. क्या हम Cycle का यूज़ Swiggy Delivery Partner में कर सकते है ?

    जी हाँ आप साइकिल का इस्तेमाल कर सकते है |

  5. क्या स्विगी डिलीवरी पार्टनर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत होती है ?

    बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप Swiggy Delivery Partner नही बन सकते |

Leave a Comment